Thursday, July 24, 2025
HomeLatestPunjab Police के लिए आफत बने बदमाश, अब इंस्पेक्टर...

Punjab Police के लिए आफत बने बदमाश, अब इंस्पेक्टर पर चलाई सरेआम गोलियां

अमृतसर (Exclusive): पंजाब के महानगर अमृतसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस वाले पर सरेआम गोलियां चलने लगी।

जानकारी के मुताबिक, काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर प्रभजीत फिरोजपुर में तैनात है। आज सुबह इंस्पेक्टर प्रभजीत अमृतसर स्थित भुल्लर एवेन्यू में सैर कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों लोगों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी और कई राउंड फायर किए।

बताया जा रहा है कि इस घटना में इंस्पेक्टर प्रभजीत को 4 गोलियां लगी लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिसके कारण उनका बचाव हो गया। नहीं, तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

कहा जा रहा है कि प्रभजीत को लंबे समय से धमकिया मिल रही थीं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुख्ता जानकारी नहीं दी है।

spot_img