जालंधर (Exclusive): जालंधर की बहुमंज़िला इमारत जालंधर हाईटस (Jalandhar Heights) में मगरमच्छ आने की खबर के साथ इलाके में दहशत फैल गई।
लोगों ने अफरा तफरी में वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग ने जब तलाश शुरू की तो कुछ हद तक लोगों को राहत मिली।
जानकारी के अनुसार Jalandhar Heights में लोगों ने मगरमच्छ जैसा जानवर देखा। जब जांच की गई तो यह monitor lizard निकली जिसे आम भाषा में गोह कहा जाता है।
इलाके के लोगों के कहने पर वन विभाग ने मौके पर आ कर गोह को पकड़ लिया है। वन विभाग ने यह बात स्वीकार की है कि कुछ देर से आसपास के कुछ इलाकों में गोह निकलने का सिलसिला तेज हो गया है।
जमीन के अंदर रहने वाली गोह हो सकता है आसपास के कुछ इळाकों में बाढ़ की स्थिति के कारण बाहर निकली हों तथा सेफ स्थान तलाशते हुए शहरी इलाकों में आ गई हों। वैसे गोह को लेकर लोगों में दहशत बरकारर है।
कितनी खतरनाक है गोह ?
आमतौर पर लोग विषखोपड़ा या गोह को बेहद जहरीला मानते हैं। लेकिन, इस प्राणी के पास बिलकुल भी जहर नहीं है। यह सरीसृप है। यानी ठंडे रक्त वाला। इसलिए इसे धूप सेंकने की जरूरत पड़ती है।
इसके मुंह में विषदंत नहीं होते हैं और न ही विष की थैली। यह अपने शिकार को चबाकर नहीं बल्कि निगलकर खाता है।
कई बार बहुत ज्यादा छेड़छाड़ करने पर यह काट भी सकती है। हालांकि, उसकी यह बाइट जहरीली नहीं है। पर उससे बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकते हैं।