Thursday, December 26, 2024
HomeLatestपंजाब में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, फिर...

पंजाब में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, फिर गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

जालंधर (Exclusive): पंजाब में लूटपाट और गोलियां चलने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पंजाब में क्राइम का लगातार बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी बीच, पंजाब में फिर फायरिंग का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के महानगर जालंधर में देर रात एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही शहर में माहौल गर्माया हुआ है। उधर, परिवार वालें इंसाफ के लिए रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर धरना देकर बैठ गए है।

मामला, बाबा बुड्डा जी नगर रामा मंडी का है, जहां सोमवार रात को 2 पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद छिड़ गया। छोटी -सी लड़ाई ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो बाबा बुड्डा इलाके का ही रहने वाला था। गोली लगने के बाद रोहित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर धरना दे दिया और ट्रैफिक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को इंसाफ का आश्वासन दिया और उन्हें शांत करने की कोशिश की। मगर, परिवार का आक्रोश शांत नहीं हुआ और वो धरने पर बैठे रहे।

spot_img