

गुड़गांव (Exclusive): कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में आर्थिक हालत को बेहद ही मरोड़ कर रख दिया है। इसका सबसे अधिक असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है। जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है वहीं अब धीरे-धीरे कंपनियों की तरह से बाइक और अन्य वाहन को महंगा करने का सिलसिला भी जारी हो गया है।
हालांकि यह बात सच है कि साल की दूसरी छमाही में वाहनों की कीमतों में बदलाव होता ही है लेकिन इस बार अनलॉक होने से स्थिति थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब देश की सबसे सस्ती बाइक CT 100 और बेस्ट माइइलेज के लिए मशहूर Platina 100 की कीमत भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CT 100 KS फेसलिफ्ट की कीमत में 3,904 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि प्लेटिना 100 ES की कीमत में 1,811 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि दोनों बाइक्स के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर भी धीरे-धीरे से खुलना शुरू हो गया। पिछले 2 सालों के लॉकडाउन के कारण बाइक और कारों की खरीदारी में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं महंगाई बढ़ने के कारण इनकी कीमतों को बढ़ाया गया है।