दिल्ली (Exclusive): भारत में कोरोना वायरस को हराने के लिए टीकाकरण की प्रणाली तेजी के साथ जारी है। लेकिन अब कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर सरकार और वैक्सीन बनाने वाले कंपनियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोविड-19 और को वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट से भारत सरकार पहले 50 फ़ीसदी स्टॉक खरीदता था। लेकिन नई टीकाकरण प्रणाली के बाद यह 75 फ़ीसदी हो गया जबकि बाकी का निजी अस्पतालों के लिए रखा गया।
लेकिन अब कंपनियों का कहना है कि उन्हें औसतन ₹150 में ही वैक्सीन पड़ रही है जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
इतना ही नहीं यह वैक्सीन पहले उन्हें औसतन ₹250 के आसपास पड़ती थी। ऐसे में कंपनियों की तरफ से आग्रह किया गया है कि सरकार एक बार फिर से उनके साथ बैठकर इस मामले के बारे में विचार विमर्श करें। उन्होंने कहा कि सरकार इस नीति को नए सिरे से शुरू करें ताकि उन्हें वैक्सीन बनाने में कोई दिक्कत ना आए।