

पंजाब (TES): राज्य में कोरोना फिर फैलने लगा है। रोजाना इसके केस में इजाफा होते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते एक महीने में 2 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2102 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे इतने आए केस
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में करीब 3197 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें 207 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा लेवल-2 के 11 कोरोना मरीज ऑक्सीजन पर है। इनमें से 1 आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है।
इस जिले में बढ़े कोरोना मरीज
इस समय पंजाब के लुधियाना जिले में सबके अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 51 नए केस आए हैं, जिनमें 5 हैल्थकेयर वर्कर और 4 जेल के हवालाती हैं। वहीं 44 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। इसके साथ ही 20 मरीज ऐसे आए हैं, जिनमें फ्लू के लक्षण देखने को मिले हैं। वहीं 4 लोग तो पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा 9 पॉजिटिव मरीजों का बारे में कुछ पता नहीं है।
जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या
बात लुधियाना जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या की करें तो ये बढ़कर 1,14,229 तक पहुंच गई है। बता दें, इनमें से करीब 3023 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं बाहरी जिलों व राज्यों में रोगियों की गिनती 15,359 दर्ज हुई है।