Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestभारत में Corona ने फिर मचाया कहर, सामने आए...

भारत में Corona ने फिर मचाया कहर, सामने आए 335 नए मामले, जारी Alert

नई दिल्ली (Exclusive): देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 335 नए मामले दर्ज किए गए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है जबकि 5 लोगों की इसके कारण मौत भी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, कोरोना से मरने वाले 4 मरीज सिर्फ केरल के थे जो नए सब-वेरिएंट JN.1 से संक्रमित थे जबकि एक मौत उत्तर प्रदेश में हुई है।

बता दें कि कोरोना वायरल से राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक,साल 2020 से अब तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

कोविड उप-संस्करण JN.1
बता दें कि सबवेरिएमट JN.1 को पहली बार सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया था। अब भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि केरल में अब तक गंभीरता कम ही दिखी लेकिन जेएन.1 वैरिएंट तेजी से फैलने और प्रतिरक्षा से बचने में सक्षम है। जेएन.1 एक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-रोधी और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा था कि BA.2.86 वैरिएंट में उन व्यक्तियों में संक्रमण पैदा करने की अधिक क्षमता हो सकती है, जिन्हें पहले से ही COVID-19 संक्रमण था या जिन्होंने निवारक टीके नहीं लिए थे।

ये लक्षण दिखे तो हो जाए सतर्क

– सर्दी-जुकाम व बहती नाक
– तेज बुखार
– तेज सिरदर्द
– गला खराब होना
– हर समय थकावट महसूस होना
– सूंघने की क्षमता कम होना

spot_img