पंजाब (TE): कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिकी में दौरे पर गए हुए हैं। इस समय सैन फ्रांसिस्को में उनके द्वारा सिखों के पहले गुरु नानक देव जी को लेकर एक बयान दिया है। मगर उनके उस बयान पर बहुत बड़ा विवाद छिड़ा है। राहुल गांधी के बयान के बाद विरोधियों ने राहुल गांधी पर निशाना कसा है।
I am very much hurt & appalled by @RahulGandhi's statement in california.
"Guru Nanak ji did Bharat Jodo Yatra by visiting Mecca, Thailand much before me."
I thought @SGPCAmritsar or other Sikh clergy will react to Rahul's drawing parallel between his shallow political… pic.twitter.com/tE1ITwSIRb— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) May 31, 2023
भाजपा के प्रवक्ता ने किया ट्वीट
वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा के प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वे राहुल गांधी के कैलिफोर्निया में दिए बयान से बहुत आहत और स्तब्ध हो गए हैं।
गुरु नानक जी ने उनके बहुत पहले मक्का, थाईलैंड जाकर भारत जोड़ो यात्रा शुरु की थी। उन्होंने सोचा कि एस.जी.पी.सी. अमृतसर और सिख राहुल गांधी की राजनीतिक भारतजोड़ो यात्रा और गुरु नानक देव जी की उधासियों के बीच समानांतर करने पर प्रतिक्रिया देंगे।
ये धार्मिक व आध्यात्मिक ज्ञान और मानवता को हर घर पहुंचाने के साथ धर्म और ईश्वर के वास्तविक स्वरूप के बारे में विस्तार करने के उद्देश्य से आयोजित किए थे। मगर दुख इस बात का है कि एस.जी.पी.सी. अमृतसर और डी.एस.जी.एम.सी. दिल्ली में मौजूदा या पिछले किसी भी सदस्यों ने इसपर कुछ नहीं कहा है।