

चंडीगढ़ः उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में मिली सुविधा व पैरवी पर 55 लाख रुपये खर्च करने को लेकर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व सीएम व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा के बीच शुरू हुई आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति रोज नया रंग लेती जा रही है। वहीं अब एक बार फिर मुख्यमंत्री ने रंधावा का पत्र ट्विटर पर शेयर कर रंधावा-कैप्टन पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि जेल मंत्री कह रहे हैं कि मुझे कुछ पता नहीं। कैप्टन कहते हैं, जिंदगी में मैं मुख्तार अंसारी से मिला नहीं। जेल में कौन आया कौन गया मुझे क्या पता। जनता को पता चलना चाहिए कि तजुर्बेकार सरकार कैसे चलती है। जल्द ही और खुलासे किए जाएंगे। बता दें कि, सुखजिंदर रंधावा ने एक अप्रैल, 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी के पंजाब की जेल में होने को लेकर सवाल उठाए थे।