

मुंबई (TES): बिग बॉस सीजन 16 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। खबरों की माने तो टीआरपी के मामले में इस सीजन ने पिछले सभी सीजनों से आगे निकल गया है। वहीं शो की तरह बिग बॉग 16 के कंटेस्टेंट के लिए भी ये सीजन बेहद लक्की रहा है। दरअसल, शो के अंदर तो घर के सदस्यों ने खूब रुपए कमा लिए हैं। वहीं अब चर्चा हो रही है कि शो से बाहर आने के बाद भी इनके लिए कई प्रोजेक्ट इंतजार कर रहे हैं।
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन कंटेस्टेंट्स की शो के बाद भी चांदी ही चांदी होगी…
प्रियंका चाहर चौधरी
शो में आपने सलमान खान को खुद कहते सुना होगा कि उनके बाद प्रियंका चाहर के लिए एक खास प्रोजेक्ट है। कहा जा रहा है कि सलमान प्रियंका को अपनी एक फिल्म में ले रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी सलमान खान ने बिग बॉ़स कंटेस्टेंट्स शहनाज, सना खान, एली अवराम, गौतम गुलाटी आदि को काम दिया था।
सौंदर्या शर्मा
जानकारी के मुताबिक सौंदर्या शर्मा को कुछ प्रोजेक्ट के लिए ऑफर मिल रहे हैं। वे कुछ समय पहले ही शो से बाहर हुई है। ऐसे में वे अब इन ऑफर के बारे में सोच रही हैं।
सुम्बुल तौकीर खान
शो में आई एकता कपूर ने कहा था कि वे अपने पॉपुलर शो नागिन 7 के लिए एक एक्ट्रेस तलाश रही है। मगर अब सुनने में आया है कि इस सीरियल में सुम्बुल तौकीर खान नजर आ सकती है।
शिव ठाकरे
शो में आए एक ज्योतिष ने भी शिव ठाकरे को नया रियालिटी शो में जाने का हिंट दिया था। ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि वे खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में एंट्री ले सकते हैं।
निमृत कौर अहलूवालिया
कहा जा रहा है कि एकता कपूर ने ‘लव सेक्स और धोखा सीजन 2’ में लेने का फैसला किया है, जिसकी ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है।
अंकित गुप्ता
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को शो से बाहर आते ही एक नया टीवी सीरियल मिल गया है।
टीना दत्ता
खबरों की माने तो टीना दत्ता को शो के बाद एक साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर ने अपने फिल्म में लीड रोड के लिए अप्रोच किया है। बता दें, फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
शालीन भनोट
शो में पहुंची एकता कपूर ने शालीन भनोट के साथ खूब मस्ती की थी। अब कहा जा रहा है कि उन्होंने शालीन को ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के हिंदी रीमेक के लिए साइन कर लिया है।
गौतम विज
शो से बाहर आते ही गौतम विज कई फोटोशूट करते नजर आए थे। वहीं अब उन्हें अंकित गुप्ता और नेहा राणा के साथ शो ‘जुनूनियत’ में काम भी मिल गया हैं।