Thursday, October 16, 2025
HomeLatestपंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम...लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी...

पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम…लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी काबू, मिला ये सामान

अमृतसर (Exclusive): नवरात्रि का पर्व देशभर में 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। नवरात्र के पूरे नौ दिन बेहद खास होते हैं। इस दौरान बाजारों में काफी रौनक देखने को मिलती है। लोग खरीददारी में व्यस्त हो जाते हैं और हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है। वहीं इस बीच पंजाब को दहलाने की एक बड़ी कोशिश नाकामयाब की गई है।

पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने लश्कर-ए-तैयबा के माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दोनों को काबू किया है। इनके पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद हुई हैं, जिसके बाद से हलचल मच गई है।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि पर राज्य में सभी मंदिरों के आस-पास कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए जाए। पुलिस अधिकारियों से कहा कि रात के समय लोग मंदिरों में विशेष रूप से पहुंचते हैं इसलिए पूरे नौ दिन में सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाए।

इसके लिए कुछ जिलों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि उन्हें मंदिरों के बाहर तैनात किया जा सके। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की गई है। हालांकि पुलिस की फुर्ती से कई बार कुछ होने से पहले ही रोक दिया गया है।

spot_img