HomeLatestपंजाब के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी...

पंजाब के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, पढ़ें यह खबर

जालंधर (Exclusive): पंजाब में विधानसभा चुनावों के आने से पहले ही सियासत में कई तरह के बड़े धमाके हो रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बार-बार विधायक और सांसदों की मीटिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ बढ़ रहे बागी तेवर हाईकमान की चिंता को बढ़ा रहे हैं।

ऐसे में पंजाब की हालत को देखें तो विरोधियों की तरफ से बार-बार चुनावी वादों को पूरा ना करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह साफ कहा गया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जल्द से जल्द अपने चुनावी वादों को पूरा किया जाए ताकि आगे आने वाली मुश्किलें कम हो सके।

लेकिन अब कांग्रेस हाईकमान को पंजाब की तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हालात बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों में कांग्रेस का कार्यकाल लगभग आधा खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी कई बड़े चुनावी वादे वैसे के वैसे ही हैं।

चुनावों से पहले घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई बड़े मुद्दों को सुलझाने का वादा किया गया था लेकिन कांग्रेस की बिखरती बागडोर में इनको अभी भी चुनावी वादा ही रखा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तो 36 में से केवल 14 ही वादे पूरे कर पाए हैं।

फिलहाल इस बारे में कांग्रेस हाईकमान का मंथन जारी है और किन राज्यों को जल्द से जल्द चुनावी वादों को पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं।

spot_img