

जालंधर(Exclusive): पंजाब में जा रही हूं कांग्रेस के बीच का कलह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। एक तरफ विरोधी दल महागठबंधन की तैयारी में कांग्रेस को हराने पर जोर दे रहा है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के विधायक और नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मलिकार्जुन खड़गे कमेटी को भी बनाया गया है जो पंजाब में चल रही खींचतान पर एक रिपोर्ट जारी करेगी। लेकिन इसका भी कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब नवजोत सिंह सिद्धू नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद डिप्टी सीएम का ऑफर भी ठुकरा दिया है।
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की जगह पर आना चाहते हैं। इसी सिलसिले में अबोहर में भी नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर लगाए गए जो पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ का सांसद एरिया है।
इतना ही नहीं एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस सूत्रों की तरफ से यह दावा किया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान को साफ कह दिया है कि वह राज्य अध्यक्ष का पद चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा है कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काम नहीं कर सकते।
इतना ही नहीं है नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान से पंजाब की अंदरूनी सियासत पर सभी राज खोलते हुए कहा कि सरकार में ऐसे कई नेता और विधायक मुख्यमंत्री से खुश नहीं है लेकिन उनको नजरअंदाज किया जा रहा है।
इस बारे में पंजाब के प्रदेश प्रधान हरीश रावत से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि खड़गे कमेटी की तरफ से एक ड्राफ्ट तैयार कर कांग्रेस को सौंप दिया गया है। इस बारे में अंतिम फैसला आप कांग्रेस हाईकमान ही लेगी।