जालंधर (Exclusive): पंजाब में हाल ही में बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ताजपोशी के बाद कई नेताओं और लोगों से मिल रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के हालातों की स्थिति को अच्छे से समझने के लिए अलग-अलग जिलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
ऐसे में एक और बड़ी खबर पंजाब की सियासत से सामने आ रही है। हाल ही में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान के बाद पंजाब की सियासत पूरी तरह से हिल गई है। सुनील जाखड़ ने एक मीडिया चैनल को साफ कहा था कि पंजाब में कांग्रेस में कई ऐसे नेता शामिल है जिनके सीधे संबंध शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के साथ हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि बहुत जल्दी पंजाब कांग्रेस इन नेताओं के नामों का खुलासा करेगी। हालांकि इसके बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू भी Active हो गए हैं। 55 विधायक और 5 मंत्रियों की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को न्योता पत्र भेजने से राजसी हलकों कई तरह के मतलब निकल रहे हैं। ऐसे में विधायकों का भी सरकार से दुखी होना कई मायनों में सवाल खड़े करता है। इन सब से यही लग रहा है कि पंजाब में बहुत जल्द ही सियासी धमाका होने वाला है।