Saturday, April 19, 2025
HomeLatestCM Mann पर Congress नेता का तीखा तंज, कहा-"भगवंत...

CM Mann पर Congress नेता का तीखा तंज, कहा-“भगवंत शाह”-तुस्सी केहड़े खेत दी मूली हो…

पंजाब (Exclusive): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच सोशल मीडिया पर शब्दों की जंग छिड़ गई है।

दरअसल, सीएम मान की दो टूक का जवाब देते हुए बाजवा ने तीखा तंज कसा और कहा कि “भगवंत शाह ” राज तो राजो के नहीं रहे फेर तुस्सी केहड़े बाग दी मूली हो..। “

बाजवा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भगवंत मान वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन चलिए आप खाते-पीते हुए ट्वीट कर बैठे होंगे तो जवाब सुन लीजिए। जब आपके बॉस अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर कब्ज़ा कर लिया है तो आपको अपने आलाकमान से बात करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे लिखा कि आपने अपने चुटकुलों से पंजाब के विकास की भ्रूण हत्या कर दी है, न आपने कानून व्यवस्था का ध्यान रखा है, न अर्थव्यवस्था का, न पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने का, न आपने और आपके बॉस का और आपने कनाडा में बैठे प्रवासी पंजाबियों के पक्ष में एक शब्द भी कहा। पंजाब के लोगों के रंगीन सपनों के लिए और कितनी भ्रूणहत्या करनी होगी?

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा था ?

गौरतलब है कि इससे पहले प्रताप सिंह बाजवा ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक हमारे संपर्क में है। इसपर पलटवार करते हुए सीएम मान ने कहा था कि प्रताप बाजवा जी आप पंजाब के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार तोड़ने की बात कर रहे हो। मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी, मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का नुमाइंदा हूं। आपके जैसे कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं, अगर हिम्मत है तो हाईकमाड से बात करें।

spot_img