Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsअफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिखों को इस...

अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिखों को इस कांग्रेस नेता की कही बड़ी बात, विदेश मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली(Exclusive) कांग्रेस नेता (Congress leader) जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने अफगानिस्तान ( Afghanistan) में सिखों (Sikhs) और हिंदू (Hindus) परिवारों पर हो रहे अत्याचारों (Atrocities)को लेकर विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) को खत लिखा है।

उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को निकालने की गुहार लगाई है।

जयवीर शेरगिल ने यह पत्र ट्विटर पर भी शेयर किया है।

शेरगिल ने लिखा, ‘मैं सिख समुदाय से जुड़े एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर यह खत लिख रहा हूं। अपने समुदाय के लिए मेरे प्यार ने मुझे मजबूर किया है कि मैं आपको उनकी समस्याओं के बारे में लिखूं।’

कांग्रेस नेता ने लिखा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के चलते एक बार फिर से तालिबान ने सिर उठा लिया है और चारों तरफ हिंसा का माहौल है। इन हालातों में अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। भारत के लोगों पर भी इसके चलते संकट पैदा हो गया है।

सार्वजनिक आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में 650 सिख और 50 हिंदू भी फंस गए हैं, जो तालिबान के निशाने पर हैं। भारत से ताल्लुक रखने वाले अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार हमले हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन हालातों में मैं आपसे मांग करता हूं कि अफगानिस्तान में फंसे 700 सिखों और हिंदुओं को तत्काल भारत आने के लिए वीजा प्रदान किया जाए और उन्हें वहां से निकाला जाए।

 

spot_img