Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestकांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान, EVM को...

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान, EVM को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली (EXClUSIVE): लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल हो रही है। इसी बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्होंने मांग की है कि वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का 100 प्रतिशत मिलान हो।

कांग्रेस नेता ने कहा, “19 दिसंबर 2023 को आयोजित भारत की बैठक के दौरान, सभी दलों ने सहमति व्यक्त की कि हम ईवीएम के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि ईवीएम में हेरफेर के खिलाफ हैं। हम पेपर बैलेट पर वापस जाने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि केवल वीवीपैट का शत-प्रतिशत मिलान करने को कहा गया है।”

इससे पहले, 15 मार्च को, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पेपर बैलेट की वापसी का आग्रह करने वाली एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि हर पद्धति के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक बिंदु होते हैं. कोर्ट ने ईवीएम को लेकर ऐसी ही ‘चिंताओं’ से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करने में भी असमर्थता जताई थी।

रमेश का बयान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, दिग्विजय सिंह के रुख से हट गया है, जिन्होंने बार-बार ईवीएम की अखंडता पर सवाल उठाया है।

spot_img