Monday, December 1, 2025
HomeBreaking Newsकैप्टन-सुखबीर के बीच फंसे कांग्रेसी नेता सेखड़ी की तबीयत...

कैप्टन-सुखबीर के बीच फंसे कांग्रेसी नेता सेखड़ी की तबीयत बिगड़ी

चंडीगढ़ (Exclusive): कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता व पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि छाती में दर्द होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेखड़ी कैप्टन तथा सुखबीर के बीच बुरी तरह से फंस गए हैं क्योंकि वह सुखबीर से वायदा कर चुके हैं और कैप्टन को इन्कार नहीं कर पाए।

सेखड़ी को लेकर दो दिन से पंजाब की राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म था। खबर आ रही थी कि सेखड़ी कांग्रेस छोड़ कर अकाली दल में जा रहे हैं। इसके लिए 28 जून की तारीख फाईनल हो चुकी थी। बात निकली तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बकायदा सेखड़ी से बात की तथा उनको समस्याओं के हल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सेखड़ी ने अपना पूरा जीवन पार्टी में बिताया है तथा उनके पार्टी छोड़ने की अफवाहें आधारहीन हैं।

यह बात भी बताने लायक है कि सेखड़ी पंजाब में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन हैं। यह वही एसोसिएशन है जिसने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फीसों को लेकर पेयरेंटस के पक्ष में दिए फैसलों को चैलेंज किया था।

spot_img