इंदौर (TES): बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों मुसीबत में फंसी नजर आ रही है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में FIR दर्ज हुई है। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
मध्य प्रदेश: इंदौर में अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ।
कपिल शर्मा (SHO, छत्रीपुरा थाना) ने बताया, "एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान… pic.twitter.com/WN5s8jLOwi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023
ये हैं पूरा मामला
छत्रीपुरा थाना के SHO कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें एक्लव्य गौड़ नामक व्यक्ति ने आवेदन पत्र भेजा है। उसमें एकलव्य ने लिखा कि एक्ट्रेस ने एक फैशन शो दौरान रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी जी का लॉकेट पहनकर रैंपवॉक किया है। ऐसे में इसतरह रिवीलिंग ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी का लॉकेट पहनना सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने के बराबर है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एक्ट्रेस द्वारा ऐसा करने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इसपर एक्ट्रेस का नहीं आया कोई बयान
भले ही एक्ट्रेस तापसी अपने बेबाकी व्यवहार से मशहूर है। वे हर मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती है। मगर फिर भी अभी तक इस मामले को लेकर एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है।