

ऑटो डेस्क (TE): एमजी मोटर इंडिया कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने अप्रैल 2023 में हुई सेल के आंकड़ों को जारी किया है। बता दें, कंपनी ने बीते साल की तुलना में इस महीने रिटेल सेल में दोगुना मुनाफा किया है।
इस महीने बेचे इतने यूनिट्स
कंपनी ने बताया है कि उन्होंने बीते महीने 4,551 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने एक बयान जारी करते कहा कि वे अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी आने वाले महीनों में इसमें सुधार करने की उम्मीद रख रहे हैं।
कॉमेट ईवी की अनवील
बता दें, कंपनी ने पिछले महीने की कॉमेट ईवी कार को लॉन्च किया है। इस कार की बुकिंग इस महीने 15 तारीख को शुरू हो जाएगी। अभी यह कार डीलरशिप पर आ चुकी है। अगर कोई इस शानदार कार को खरीदने की सोच रहा है तो वे डीलरशिप स्टोर्स से टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।