Thursday, December 26, 2024
HomeLatestइजरायल का एक्शन जारी, अब हमास के एंटी टैंक...

इजरायल का एक्शन जारी, अब हमास के एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के कमांडर को किया ढेर

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, जिसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर कब्जा जमा लिया है।

इस बीच इजरायली सेना ने हमास के एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख को मार गिराया। आईडीएफ ने बताया कि एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख इब्राहिम अबू-मघसिब को खुफिया जानकारी के आधार पर एक लड़ाकू जेट हमले में ढेर कर दिया गया।

बता दें कि, इजरायली सेना के पहुंचने से पहले फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा की ओर जा चुके हैं। अब इजरायल के निशाने पर हमास के कुख्यात और टॉप लीडर हैं। अब तक हमास के 20 से अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

इससे पहले इजरायली सेना ने हमास के ‘रॉकेट मैन’ कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया था। अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था। इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले में अबू जिना की अहम भूमिका थी।

spot_img