

लुधियाना (Exclusive): पंजाब के महानगर लुधियाना शहर में उस समय हलचल मच गई जब मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक, काफी दिनों से स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। इसी कारण यह मालगाड़ी मंगलवार को भी लोहे के गार्डर भरकर वहीं लेकर जा रही थी। रोज की तरह काम चल रहा था।
इसी बीच अचानक कांटा बदलते समय गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद तत्काल ही रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई और सभी मौके पर आ पहुंचे। हालांकि गनीमत रही कि लोको पायलट ने तुरंत मालगाड़ी रोक दी और इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन टीम के अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने के काम में जुटे रहे। रेलवे अधिकारी भी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे।
वहीं, इस हादसे के बाद फिरोजपुर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही इसके कारणों की जांच की जा रही है।