Friday, December 27, 2024
HomeLatestमहाशिवरात्री के पर्व पर जालंधर के इस मंदिर में...

महाशिवरात्री के पर्व पर जालंधर के इस मंदिर में नतमस्तक हुए CM मान

जालंधर (TES): आज महाशिवरात्रि का पावन दिन है। इस खास अवसर पर पंजाब के सीेएम भगवंत मान जालंधर आए है। बताया जा रहा है कि सीएम साहब जालंधर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचे। वहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया।

पंजाब के सीेएम भगवत मान जी का मंदिर कमेटी की ओर से खास स्वागत किया गया। बता दें, इस दौरान सीएम साहब के साथ एमएलए रमन अरोड़ा भी थे। वहीं मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ थी।

सीएम जी ने पंजाब में त्योहारों के महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इन खास पर्व के जरिए देशवासी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। इसके साथ ही उन्हें इस खास अवसर पर पंजाब के जालंधर शहर आकर बेहद खुशी हुई।

 

spot_img