अमृतसर (Exclusive): पंजाब में आने वाले चुनावों में कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे। सीएम के पद पर एक तरफ तो दलित चेहरे की चर्चा चल रही है लेकिन दूसरी तरफ आज आम आदमी पार्टी ने नई चर्चा छेड़ दी है।
उधर केजरीवाल ने इस दौरान बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम पद पर आम आदमी पार्टी की तरफ से सिख चेहरा होगा जिस पर पंजाब के लोगों को मान होगा। सिद्धू के मामले पर उन्होंने कहा कि वह अच्छे हैं लेकिन वह कांग्रेस में हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कुंवर विजय प्रताप आप में शामिल हुए। इसके बाद अपने संबोधन में कुवंर विजय प्रताप ने कहा है कि वह समाज की सेवा के लिए पुलिस की नौकरी छोड़ कर आए हैं। उन्हें पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह निभाएंगे।
Read More
- पंजाब में कुंवर विजय प्रताप सिंह आप में शामिल, केजरीवाल ने की घोषणा
- अमरिंदर की परेशानियां बढ़ी! अपने इस फैसले के बाद मुश्किलों में आए कैप्टन
- अगर Whatsapp पर ब्लू टिक है ऑफ तो इस ट्रिक से जाने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं!
- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: अब कोरोना से हुई सभी मौतों को कोविड डेथ जाएगा माना
- योग दिवस पर पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन, लोगों को दिया ये ख़ास तोहफा