Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestNRI भाईयों के लिए CM Mann की अहम पहल,...

NRI भाईयों के लिए CM Mann की अहम पहल, किया ये बड़ा ऐलान

लुधियाना (Exclusive): पंजाब सरकार ने NRI की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, एनआरआई भाइयों के मुद्दों को सुलझाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एनआरआई मामलों के विभाग की नई वेबसाइट nri.punjab.gov.in लॉन्च की है।

वेबसाइट लॉन्च करते हुए सीएम मान ने इसे एक अग्रणी पहल बताया, जिसका उद्देश्य एक तरफ एनआरआई की भलाई सुनिश्चित करना और दूसरी तरफ उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा मॉड्रेन वेबसाइट शासन सुधार विभाग द्वारा एनआईसी की मदद से बनाई गई है।

सीएम मान ने कहा कि वेबसाइट पर एनआरआई पुलिस विंग, पंजाब राज्य एनआरआई आयोग और एनआरआई सभा से संबंधित पूरी जानकारी है। इसके अलावा यह वेबसाइट एनआरआई भाइयों को एक क्लिक पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट एनआरआई को अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने दस्तावेजों को सत्यापित कराने में भी मदद करेगी। साथ ही वेबसाइट आगंतुकों को हेल्पलाइन नंबर, ईमेल पते और व्हाट्सएप शिकायत नंबर भी प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट में पंजाब सरकार के साथ पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों/एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत आव्रजन एजेंटों/एजेंसियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी है। वेबसाइट में पंजाब के केंद्रीकृत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का लिंक भी है। www.connect.punjab.gov.in जहां एनआरआई और अन्य लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

spot_img