पंजाब (Exclusive): गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी ना होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ के बीच विवाद छिड़ गया है।
सीएम मान ने सुनील जाखड़ की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो अपनी बात को साबित कर दें तो वो राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने प्रधान सुनील जाखड़ को सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि सुनील जाखड़ सबूत लाएं कि झांकी के डिजाइन में मेरी व अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है।
सीएम मान ने कहा कि अगर जाखड़ साहब ने साबित कर दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर साबित नहीं कर पाए तो वह खुद कभी पंजाब न आए। जाखड़ का दावा झूठा है। बीजेपी में जाकर वो झूठ बोलना सीख रहे हैं। सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने खुली डिबेट रखी थी तो सुनील जाखड़ वहां पर क्यों नहीं आए।
वहीं, सीएम मान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी राज्यों को अपना कल्चर दिखाने हक है तो पंजाब को क्यों नहीं, पंजाब के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। अब मोदी बताएगा कि किन शहीदों की झांकी दिखाई जाना चाहिए। अब हम झांकी निकाल कर दिखाएंगे। 20 जनवरी से शुरू करके रोजाना 26 जनवरी तक दिल्ली में रोजाना पंजाब की झांकी निकाली जाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि झांकी में मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें थीं और इसके कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया। राज्य भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झांकी को अस्वीकार करने के वास्तविक कारण को नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा विवाद में भाजपा को उलझाने के प्रयास के बाद, हमने झांकी को अंतिम रूप देने वाली समिति से संपर्क किया और यह सामने आया कि इसकी अस्वीकृति का कारण यह था कि पंजाब सरकार की झांकी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान की तस्वीरें थीं। जाखड़ ने आरोप लगाया, यह हमारी विरसा (विरासत) का मजाक उड़ा रहा है क्योंकि इतिहास में कभी भी किसी मुख्यमंत्री ने झांकी पर अपनी तस्वीर नहीं लगाई है।