Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestCM Mann का बड़ा फैसला, शहीद किसान शुभकरण सिंह...

CM Mann का बड़ा फैसला, शहीद किसान शुभकरण सिंह को लेकर किया ये ऐलान

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए युवा किसान शुभकरण सिंह को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल, सीएम मान ने युवा किसान शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ रु. की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम मान ने घोषणा की है कि उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “खनूरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि बठिंडा के 22 वर्षीय शुभकरण सिंह की हरियाणा पुलिस के साथ झड़प व आंसू गैस की गोलाबारी में उनकी मौत हो गई। शुभकरण सिंह 13 फरवरी को खनौरी सीमा पर अन्य प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए, जिस दिन किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की अपनी मांग पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली तक मार्च शुरू किया था।

spot_img