

पंजाबः मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के युवाओं के लिए एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, पंजाब सरकार और ब्रिटिश काउंसिल ने राज्य के सरकारी कॉलेजों के 5000 छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘English for Work’ कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग और ब्रिटिश काउंसिल के बीच मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन भी कर दिया है।
एमओयू पर पंजाब सरकार की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक अमरपाल सिंह और ब्रिटिश काउंसिल एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (BCIPL) के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह और यूके के उप उच्चायुक्त की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
क्यों खास है ‘इंग्लिश फॉर वर्क’ कोर्स?
सीएम ने कहा कि यह एमओयू उच्च शिक्षा विभाग के तहत सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए “इंग्लिश फॉर वर्क” में ट्रेनिंग कोर्स शुरू करेंगे। इससे कार्यस्थल पर पंजाब के युवाओं के रोजगार कौशल में सुधार होगा और उन्हें औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में खुद को स्थापित करने में मदद मिलेगी। यह युवाओं को भारत में रहने और पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए भी प्रेरित करेगा।
भगवंत मान ने कहा कि एमओयू के तहत शैक्षणिक सत्र 2023- 24 से 5000 छात्रों के लिए राज्य के सरकारी कॉलेजों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में परियोजना शुरू की जाएगी। ‘इंग्लिश फॉर वर्क’ एक ऑनलाइन मिक्स लर्निंग कोर्स होगा जो लाइव इंटरैक्टिव क्लास के साथ सेल्फ स्टडी के जरिए किया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट का स्तर जानने के लिए प्री-असेसमेंट टेस्ट होगा और कोर्स पूरा होने पर पोस्ट-असेसमेंट होगा। कोर्स पूरा होने पर ही स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।