

चंडीगढ़ः पंजाब में उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अपने बेटे रणइंद्र सिंह से पूछें कि अंसारी से क्या रिश्ता है। रोपड़ में वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम पर है। यूपी में सजा से बचाने के लिए अंसारी को रोपड़ जेल में रखा गया। सीएम ने स्पष्ट किया कि पंजाब के खजाने को लूटने वालों की जांच होगी। इससे पहले सीएम मान ट्वीट के जरिए रिकवरी नोटिस और रंधावा की कैप्टन को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक कर चुके हैं।