Thursday, July 24, 2025
HomeLatestएक्शन में मान सरकार, तहसीलों में आने वाली मुश्किलों...

एक्शन में मान सरकार, तहसीलों में आने वाली मुश्किलों के लिए उठाया यह कदम

चंडीगढ़ (TE): लंबे समय से तहसीलों में काम करवाने के लिए जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक लैंड रिकार्ड सोसायटी के साथ खास मीटिंग बुलाई थी।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की तहसीलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस बात की जानकारी सीएम मान ने अपने ट्विट अकाउंट पर दी है।

लिया यह फैसला

उन्होंने ट्वीट किया कि आज (29 मई) पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसायटी की मीटिंग की गई। इसमें प्रदेश की तहसीलों में सुधारों पर चर्चा की गई है।

सीएम मान ने बताया कि वे सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन करने जा रहे हैं। इसके अलावा सभी तहसीलों की कामकाजी भाषा पंजाबी होगी। इससे आम लोगों को रिकॉर्ड पढ़ने और लिखने में आसानी होगी।

 

spot_img