

लुधियाना: सड़को पर हो रहे हादसों को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया है। यही नहीं, सीएम मान ‘सड़क सुरक्षा बल’ को 129 हाईटेक नए वाहन मुहैया करवाएंगे। सीएम मान ने खुद इन गाड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर दिन एक्सीडेंट्स के कारण औसतन 14 मौतें हो रही हैं। पंजाब पुलिस के कंधों पर पहले ही काफी भार है इसलिए दुर्घटनाओं से निपटने के लिए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया गया है।
इसके अलावा इन गाड़ियों के साथ एक एंबुलेंस और रिकवरी वैन भी होगी, ताकि दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उक्त वाहनों के लिए 1500 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी और यह फोर्स 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि दुर्घटना होने पर लोगों की मदद के लिए आगे आएं।