

जालंधर (TES): पंजाब के जालंधर जिले में श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के खास अवसर पर रेलवे स्टेशन में स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी देने के लिए आज पंजाब सीएम भगवंत मान आए है। उन्होंने जालंधर के रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है।
जानकारी के लिेए बता दें, कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के खास दिन पर हर साल हजारों भक्त काशी के लिए रवाना होते हैं। ऐसे में वे इस साल भी काशी के लिए रवाना होंगे। बता दें, वाराणसी के श्री गुरु रविदास धाम के लिए चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज जालंधर शहर के स्टेशन से दोपहर 2 बजे चली।
वहीं इस खास अवसर पर जालंधर के स्टेशन पर आस्था का सैलाव देखने को मिला। लोग सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम के जयकारे लगा रहे थे। बता दें, जालंधर से ये स्पेशल ट्रेन नंबर 04606 दोपहर 02 बजे चली। फिर 03 फरवरी 2023 को लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ स्टेशन से होते हुए दोपहर करीब 01:10 बजे बनारस पहुंच जाएगी। इसके बाद यहीं ट्रेन 06 फरवरी की शाम वहां से चलकर 07 फरवरी दोपहर श्रद्धालु को लेकर जालंधर पहुंच जाएगी।