Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपटवारी विवाद के बीच CM Mann ने किया यह...

पटवारी विवाद के बीच CM Mann ने किया यह ऐलान , जल्द होगी नई भर्ती

पंजाब (Exclusive): पंजाब में राजस्व अधिकारियों की चल रही हड़ताल का मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक अहम फैसला लिया है। इससे पटवारियों की मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए नराजगी और भी बढ़ सकती है।

दरअसल, सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह कच्चे पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटकर जल्दी पक्का करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 8 सितंबर को 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए एक नियुक्ति पत्र वितरण समागम भी आयोजित किया जा रहा है।

सीएम मान ने पटवारियों पर तंज कसते हुए कहा कि नए हाथों में नई कलमें एक नए भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करेंगी और इससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यही नहीं, सीएम मान ने लाइव होकर कहा कि जल्दी 586 पटवारियों की नई पोस्ट निकाली जाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही नए पटवारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देंगे, जिससे युवाओं को राज्य की सेवा करने का मौका मिलेगा। सरकार ने इन पोस्टों को हरी झंडी दे दी है।

पहले 741 अंडर ट्रेनिंग पटवारियों को उतारा था फील्ड में
गौरतलब है कि कलम छोड़ हड़ताल पर गए पटवारियों के लिए सरकार ने राज्य में ESMA एक्ट लागू कर दिया था। इसके बाद पटवारियों ने अपने सर्किल में ही काम करने का ऐलान कर दिया था लेकिन अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए उन्होंने एक्स्ट्रा सर्किल का काम भी छोड़ दिया था। ऐसे में बीच का रास्ता निकालने की बजाए सरकार ने ट्रेनिंग ले रहे 741 पटवारियों को फील्ड में उतारने का फैसला लिया है।

spot_img