Wednesday, July 23, 2025
HomeLatestCM मान ने हैदराबाद पहुंच केंद्र सरकार पर लगाए...

CM मान ने हैदराबाद पहुंच केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप

पंजाब (TE): आज पंजाब के सीएम भगवंत मान हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मिलने वहां पहुंचे हैं। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने लाइव होकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए है।

जानकारी के लिए बता दें, कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व आप पार्टी के अन्य सदस्य राजधानी दिल्ली में सेवाओं के कंट्रोल से जुड़ी केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने के लिए भारत राष्ट्र कमेटी (बी.आर.एस.) का समर्थन मांगने के लिए तेलंगाना गए हैं। ऐसे में आप पार्टी अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ मिल रहे हैं।

सीएम मान ने कहीं यह बात

इस दौरान सीएम मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ सौतेला सा बर्ताव कर रही है। इसके अलावा उन्होंने आरडीएफ का पैसा भी रोक लिया, जो अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा उन्होंने नीति आयोग की बैठक में उन्हें शामिल न होने के बारे में कुछ कहा तक नहीं है। सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार देश के लोकतंत्र को बचाने में लगी है।

जानकारी के लिए बता दें, केजरीवाल इस अध्यादेश के विरुद्ध समर्थक पाने के लिए गैर-बीजेपी सत्ताधारी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। उनका उद्देश्य हैं कि इस संबंध में विधेयक लाने की केंद्र सरकार की कोशिश पर पानी फिर जाए। बता दें, इस सप्ताह की शुरुआत में केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ मुलाकात की। उन्होंने उनका समर्थन मांगा था। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।

 

spot_img