Friday, April 25, 2025
HomeLatestपंजाबियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं...

पंजाबियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं CM Mann, पढ़ें पूरी खबर

पटियाला (EXClUSIVE): लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टीयां जोरों-शोरों से प्रचार में लगी हुई हैं। इसी बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं।

दरअसल, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने हाल ही में गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट खरीदा था। पावरकॉम ने मंगलवार को सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए इसपर अपना अधिकृत कर लिया है। इसी के साथ 1080 करोड़ रुपए में खरीदे गए इस प्लांट का पैसा पहले अधिग्रहण हुए बैंकों के खाते में डाल दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सीएम मान वाली सरकार इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर 11 फरवरी को खडूर साहिब में एक बड़ी रैली भी करेंगे। इसमें सीएम मान सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस प्लांट को लोगों को समर्पित करेंगे।

बता दें कि देश के इतिहास पहली बार किसी निजी कंपनी को सरकार ने खरीद लिया है। इससे पहले सरकारी कंपनियों के दिवालिया होने के बाद ही निजी फाइनेंसरों द्वारा खरीद के मामले देखने को मिले हैं।

गौरतलब है कि गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट 540 मेगावाट का प्लांट है, जिसमें 270-270 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं।

spot_img