Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestCM मान पंजाबवासियों को दे रहें ये सौगात, दिल्ली...

CM मान पंजाबवासियों को दे रहें ये सौगात, दिल्ली के सीएम भी होंगे शामिल

चंडीगढ़ (TES): पंजाब के सीएम भगवंत मान पंजाबवासियों को एक सौगात देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। बता दें, 15 अगस्त 2022 को सीएम मान ने पंजाब में करीब 100 आप क्लीनिकों (मोहल्ला क्लीनिकों) का उद्घाटन किया था।

वहीं अब वे 27 जनवरी दिन शुक्रवार को 400 और नए क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में अब पंजाब में आप क्लीनिकों की कुल संख्या 500 हो जाएगी। एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा था कि गणतंत्र दिवस के अगले दिन (27 जनवरी) अमृतसर जिले में इनके उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आएंगे।

आगे वित्त मंत्री चीमा जी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात आप सरकार के आने के करीब 1 वर्ष में ही पंजाब में सेहत क्रांति की शुरूआत हो गई। बता दें, आप की सरकार आने से पहले ही पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को आश्वासन दिया था कि आम आदमी पार्टी आने के बाद पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे।

वहीं पंजाब के सीएम मान भी अपने किए वायदों को पूरा कर रहे हैं। सेहत मंत्री डॉ. बलबीर ने आप क्लीनिक की सफलताओं की बात करते हुए कहा कि अब तक करीब 10 लाख से अधिक लोगों ने आप क्लीनिक का फायदा उठा रहे हैं। इसके अलावा 3 लाख से अधिक लोगों का फ्री जांच और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दिलाई है।

spot_img