चंडीगढ़ (TES): बीते कई समय से पंजाब के टोल प्लाजा को लेकर अलग-अलग खबर आ रही है। वहीं अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। बता दें, पंजाब के सीेएम मान ने एक और टोल प्लाजा मुफ्त करवाने की बात की है। ऐसे में लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
यह टोल प्लाजा हुआ बंद
बता दें, सरकार ने कीरतपुर साहिब-श्री आनंदपुर साहिब- नंगल-ऊना वाला टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आज खुद जाकर इस टोल प्लाजा को बंद करवाने का काम करेंगे।
सीएम ने किया ट्वीट
बता दें, इस मुद्दे पर बात करते हुए सीएम ने ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि वे लोगों से पैसों लूटने वालों को बर्दाशत नहीं करेंगे। ऐसे में आज ही कीरतपुर साहिब-श्री आनंदपुर साहिब-नंगल-ऊना वाला टोल प्लाजा मुफ्त करवाया जाएगा। इससे आम जनता के 1 दिन के करीब 10 लाख 12 हजार रुपए बच जाएंगे। बता दें, सरकार ने कंपनी की ओर से जारी की 582 दिन की अवधि बढ़ाने की अर्जी को खारिज कर दिया है। इसके लिए कपंनी ने कई बार एग्रीमेंट की उल्लंघना भी की है। इसके अलावा इससे जुड़े अन्य विवरण जल्द ही जारी होंगे।