Friday, July 25, 2025
HomeLatestCM मान ने पूरा किया पंजाबवासियों को दिया एक...

CM मान ने पूरा किया पंजाबवासियों को दिया एक और वादा, Tweet कर दी जानकारी

पंजाब (TE): राज्य के सीएम भगवंत मान ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव दौरान शहरवासियों से एक वादा किया था। सीएम मान ने लोगों ने आदमपुर वाली सड़क बनाने के लिए काम शुरू करने का वादा किया था।

सीएम मान ने किया ट्वीट

उन्होंने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी देते कहा है कि जालंधर उपचुनाव का नतीजा चाहे किसी के भी हक में आए, मगर हम आदमपुर वाली सड़का काम कॉड ऑफ कंडक्ट खत्म होते ही शुरू करवा देंगे।

ऐसे में सीएम मान ने लिखा कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज वे अपने जालंधर दौरे में जब आएंगे तो आदमपुर वाली सड़क बनाने का काम शुरू करवा देंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि वे जो कहते हैं, करते भी है।

जालंधर में आज होगी कैबिनेट मीटिंग

बता दें, आज जालंधर में कैबिनेट मीटिंग रखी गई है। इस खास अवसर पर सीएम मान जालंधर में आएंगे। ऐसे में जालंधर उपचुनाव दौरान मान सरकार ने जो वादा किया था, वे उसे आज पूरा कर देंगे।

 

 

 

spot_img