Wednesday, July 23, 2025
HomeLatestCM Mann ने किया ऐलान, फिर बहाल होंगे कटे...

CM Mann ने किया ऐलान, फिर बहाल होंगे कटे हुए राशन कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): बुधवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई अहम ऐलान किए।

सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले साझा किए। उन्होंने बताया कि मीटिंग में फरिश्ते योजना को पंजाब सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पेंशन 6,000 से बढ़ाकर 10,000 की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान ने कहा कि कटे हुए 10,77,000 राशन कार्ड की एक बार फिर बहाल कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आम आदमी को दी राहत देते हुए कहा कि जल्द ही आटे की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

सीएम ने 27 जनवरी को सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) के शुभारंभ की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रा योजना के बारे में अच्छी खबर शेयर की। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा योजना के लिए रेलवे पंजाब को ट्रेनें उपलब्ध कराने के लिए तैयार है यानि अब एक बार फिर बुजुर्ग धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएंगे।

spot_img