होशियारपुर/दसूहा (TE): आज पंजाबवासी महाराजा जस्सा सिंह की रामगढ़िया की 300वीं जयंती मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर सीएम मान खुद दसूहा स्थित गांव सिंघपुरा जट्टा में राज्य स्तरीय प्रोग्राम में गए। सीएम मान ने कहा कि पंजाबवासी बहुत टैलेंटिड है।
सीएम मान ने किया ये ऐलान
इस खास मौके पर जस्सा सिंह रामगढ़िया को याद करते सीएम मान ने कहा कि उन्होंने करीब 11 युद्ध लड़े थे। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि अब दसूहा से हाजीपुर की सड़क का नाम जस्सा सिंह रामगढ़िया रखा जाएगा। उन्होंने दसूहा में एक कॉलेज खोलने व पंजाब में फिल्म सिटी बनाने का भी ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा ही शहीद कभी मरते नहीं बल्कि हमारे दिलों में अमर रहते हैं। हमारे पास उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों का इतिहास है। आगे उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हर घर में चूल्हा चलता रहे।
सीएम मान ने दिए ये आदेश
इसी के साथ सीएम मान ने पंजाब के सभी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीर लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक ने हमारा देश बचाया तो दूसरे ने हमें संविधान लिखकर दिया है। इसके अलावा विरोधियों पर शिकंजा कसते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब का पैसा लूटने वालों से ब्याज समेत वसूला जाएगा। इन लोगों की प्रॉपर्टियां जब्त कर ली जाएंगी। फिर इनकी नीलामी करके पंजाब का खजाना फिर से भरा जाएगा।