Saturday, July 26, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब: 8वीं में TOP करने वाले छात्राओं के लिए...

पंजाब: 8वीं में TOP करने वाले छात्राओं के लिए CM मान ने की ये बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ (TE): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 8वीं कक्षा का परिणाम आ चुका है। इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार पहले 3 स्थान हासिल किए है। बता दें, पहले और दूसरे स्थान पर मानसा की लवप्रीत कौर और गुरअंकित कौर रही। इसके अलावा तीसरा स्थान लुधियाना की समरप्रीत कौर ने हासिल किया है।

सीएम मान ने किया ये ऐलान

पंजाब बोर्ड के 8वीं कक्षा के नतीजों में पंजाब में टॉप करने वाले इन तीनों छात्राओं के लिए सीएम मान ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 8वीं कक्षा के परिणामों में पहले, दूसरे व तीसरा स्थान हासिल करने वाली तीनों छात्राओं को 51-51 हजार रुपए की राशि की सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम मान ने इन्हें पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम मान ने इस अच्छी खबर पर बच्चियों, उनके परिवार व स्कूल वालों को बधाई दी है।

 

 

 

spot_img