नई दिल्ली (EXClUSIVE): प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए 5 समन के बाद भी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। इसपर एक्शन लेते हुए ईडी ने कोर्ट में केज दर्ज करवा दिया।
वहीं, अब ईडी की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन जारी किया है। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है। बता दें कि ईडी ने सीआरपीसी 190 की प्रक्रिया के तहत अदालत में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में आईपीसी 174 लगाई गई थी।
गौरतलब है कि नई एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए 5 समन का AAP नेता ने अब तक जवाब नहीं दिया है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांच बार बुलाया लेकिन वह पेश नहीं हुए।
इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आज इस मामले की सुनवाई दिल्ली के रॉस एवेन्यू कोर्ट में हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।