Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestCM Kejriwal को मिल सकता है दूसरा नोटिस, ED...

CM Kejriwal को मिल सकता है दूसरा नोटिस, ED समन के बाद APP ने BJP को घेरा

नई दिल्ली (Exclusive): कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में तलब किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे।

सूत्रों की मानें तो सीएम केजरीवाल को ईडी दूसरा नोटिस भेज सकती है। दरअसल, केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाएंगे, जहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय के समन की वैधता पर सवाल उठाया था। साथ ही उन्होंने 30 अक्टूबर को ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस को वापिस लेने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री को तलब करने के ईडी के कदम ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है और आप ने भाजपा पर प्रतिशोध का आरोप लगाया है।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सत्ता के नशे में चूर है और वह इतना अहंकारी है कि वह हर छोटी राजनीतिक पार्टी को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा सरकार कोशिश कर रही है इसे कुचलने के लिए सब कुछ किया जाएगा।”

वहीं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कानून सिर्फ अपना काम कर रहा है और दिल्ली के सीएम को इसका पालन करना चाहिए। ईडी ने उन्हें कानून के तहत तलब किया है। 2 दिन पहले मनीष सिसौदिया की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी में कहा गया था कि 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल है।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा क्योंकि यह संभव नहीं है कि पैसे का कोई लेन-देन हो और उसे इसकी जानकारी न हो… उसे इस सवाल का जवाब देना होगा। उसे यह भी जवाब देना होगा कि उत्पाद शुल्क को 5% से बढ़ाकर 12% क्यों किया गया… वह पीड़ित की भूमिका निभा रहा है कार्ड कि यह प्रतिशोध की राजनीति है।

spot_img