नई दिल्ली (EXClUSIVE): शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज हो गया है।
दरअसल, सीएम केजरीवाल को ईडी कई बार समन भेज चुकी है लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं गए। इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। ईडी ने दिल्ली की ही राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।
हालांकि मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में हो रही है फिलहाल इस मामले में भी फैसला आना अभी बाकी है।
इससे पहले सीएम केजरीवाल को आपराधिक मानहानि केस में राहत मिल गई है। बता दें कि यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो को रीट्वीट करने पर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था, जिससे कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है लेकिन इसी के साथ उन्हें 29 फरवरी को अदालत में पेश होने का भी निर्देश दिया है।