Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestसिद्धू की ताजपोशी के बाद कैप्टन ने विधायकों की...

सिद्धू की ताजपोशी के बाद कैप्टन ने विधायकों की बुलाई आपात बैठक, पढ़ें पहुंचे कितने विधायक

चंडीगढ़ (Exclusive): कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के बाद पंजाब कांग्रेस में मचा बवाल तेज होता दिख रहा है। एक तरफ जहां सिद्धू कांग्रेस के बड़े लीडरों से मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू के प्रधान बनाए जाने से नाराज हैं लेकिन इसी बीच खबर आई है कि कैप्टन अपने सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक ले रहे हैं।

कैप्टन ने ये बैठक 4:00 बजे बुलाई थी जिसमें पार्टी के कई विधायक शामिल हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राणा के.पी., ब्रहम मोहिंदरा,  राजकुमार वेरका, मदनलाल जलालपुर, सुशील रिंकू, साधू सिंह धर्मसोत, हरमिंदर गिल, नवतेज चीमा, सुखपाल भुल्लर भी बैठक में मौजूद हैं।

बेशक नवजोत सिंह सिद्धू भी विधायक हैं लेकिन वह पार्टी की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं या नहीं इस बात को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। सीएम की बैठक में अभी तक एक दर्जन के करीब विधायक पहुंचे हैं।

वैसे कैप्टन ने सिद्धू से मिलने से पहले ही इनकार कर दिया था लेकिन अब से सिद्धू बैठक में जाते हैं कि नहीं इस बात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है।

उधर कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार को सीएम की तरफ से विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाने का समाचार झूठा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने कोई बैठक नहीं बुलाई है।

Read More

spot_img