

राजस्थान (Exclusive): राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में है। दरअसल, भजनलाल सरकार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पिछले साल के घोटालों की जांच का मुद्दा छेड़ दिया है।
नई भाजपा सरकार ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरकार में हुए 2 बड़े घोटालों से जुड़ी फाइलें तलब की हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन फाइलों के जरिए गहलोत के विश्वस्त दो आइएएस अधिकारी निशाने पर आ जाएंगे। सरकार करीब 1600 करोड़ रुपये के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग घोटाले कू जांच करेगी।
इसके अलावा भाजपा सरकार करीब एक हजार करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले की जांच के लिए सीबीआई और ईडी की मदद से लेने की भी सोच रही है। फिलहाल इसका अधिकारिक निर्णय नहीं किया गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ही ईडी तत्कालीन जलदाय मंत्री महेश जोशी और अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी कर चुकी है। अब राज्य सरकार भी दोनों ऐजेंसियों से जांच की सिफारिश कर रही है क्योंकि उनका मानना है कि दोनों अधिकारियों की घोटालों में भूमिका रही है।