Saturday, April 19, 2025
HomeLatestमुखतार अंसारी को लेकर पंजाब में मचा बवाल, सीएम...

मुखतार अंसारी को लेकर पंजाब में मचा बवाल, सीएम मान ने कैप्टन-रंधावा पर लिया एक्शन

चंडीगढ़ः पंजाब की राजनीति में इस समय सियासी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पैरवी पर 55 लाख रुपये खर्च करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व सीएम व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा पर हमलावर हैं। अब सीएम मान ने कैप्टन व रंधावा से रिकवरी का आर्डर जारी करते हुए उसकी कापी को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, आह लो रंधावा साहब आपका ‘अंसारी’ वाला नोटिस। इस ट्वीट के बाद हलचल बढ़ गई है।

इससे पहले सीएम मान ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि यूपी के गैंगस्टर को पंजाब की जेल में रखने और उसका केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ने की 55 लाख फीस पंजाब के खजाने से नहीं दी जाएगी। इस पैसे की वसूली तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से की जाएगा। अगर पैसा नहीं मिला तो दोनों की पेंशन रोक दी जाएगी। उनके इस ट्वीट के बाद वार-पलटवार की राजनीति शुरू हो गई। कैप्टन ने कहा कि मान में हिम्मत है तो वह पेंशन रोककर दिखाएं। वहीं रंधावा ने सीएम पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है।

-सोमवार प्रेस कांफ्रेंस में पलटवार करते हुए रंधावा ने मान के दावे को झूठा बताया और कहा कि मुझे नोटिस भेजा जाए, फिर मैं जवाब दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सीएम पर मानहानि का केस करेंगे।

-उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि मान में हिम्मत है तो वह पेंशन रोककर दिखाएं। उन्होंने मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है।

spot_img