Wednesday, April 30, 2025
HomeCity Newsजालंधर में नए खुले विवादित क्लब में अब पड़ा...

जालंधर में नए खुले विवादित क्लब में अब पड़ा नया ‘पंगा’

जालंधर (TES): पंजाब के जालंधर शहर में बीते साल नए खुले नाइट क्लब पर सिटी पाटर्नरशिप पर रोक लगा दी गई है। इसके पीछे का कारण क्रिमिनल और वुमेनाइजर नेचर के लोगों को क्लब की हिस्सेदारी बेचने बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, 50-50 की पाटर्नरशिप के पैट्रन पर चंडीगढ़ के क्लब चेन संचालक शहर के साथ ‘पत्ती’ डालने वाले एक बड़े घराने की ओर से क्लब आपरेट करने से मना कर दिया है। वहीं शहर के प्रोमोशनल महिला पार्टनर ने भी इसमें से अपना शेयर वापिस लेने का ऐलान कर दिया है।

इसपर उनका कहना है कि क्लब संचालक पार्टनर ने अपने हिस्से के 50 प्रतिशत शेयर शहर के कुछ लोगों को हमारी सहमति के बिना ही बेच दिए है। ऐसे में वे उन लोगों के साथ काम करने को तैयाप नहीं। दरअसल, उनका कहना है कि इस लिस्ट में कुछ क्रिमिनल और गंदा धंधा करने वाले लोग है।

दूसरी ओर क्लब में महिलाओं के सम्मान में कमी और देर रात तक क्लब चलाने पर आपत्ति जताने पर भी कोई सुधार ना होने पर निराश हो गए है। इसके अलावा वे खुद को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये पार्टनरशित पिछले साल हुई और क्लब खुला था। बता दें, क्लब ओपनिंग के समय से ही पाटर्नरों ने क्लब में क्रिमिनल्स को आने दिया था।

इस कारण क्लब में एक बड़ा विवाद भी हुआ था जो पुलिस थाने तक पहुंचा था। मगर उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्निंग देकर जाने दिया था। उस मामले के बाद शहर की महिला पार्टनर को उसके बारे में पता चला था कि चंडीगढ़ वाले आधे हिस्से के पार्टनर ने उनकी सहमति के बिना ही अपने शेयर शहर के कुछ लोगों को बेच दिए। वो भी उन लोगों को जो समाज में क्रिमिनल्स की तरह जाने जाते हैं।

वहीं कुछ समय पहले भी नए बने पार्टनर का ड्रिंक करके क्लब में महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। इसके बाद उसे भगाया गया और ये बड़ा फैसला लिया गया। ऐसे में क्लब से जुड़ी ऐसी बात सामने आने पर ये खबर चर्चा का विषय बन गई है। हम गौर करने वाली बात ये हैं कि क्लब से अपना शेयर वापिस लेने वाली महिला पार्टनर अपना अलग से क्लब बनाती है या नहीं।

Click here to Like our page for more Updates

spot_img