Thursday, October 16, 2025
HomeLatestइंतजार खत्म: पंजाब में इस तारीख से शुरू होंगे...

इंतजार खत्म: पंजाब में इस तारीख से शुरू होंगे नगर कौंसिल और पंचायत चुनाव, मिली हरी झंडी

जालंधर: पंजाब में नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाब में 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच चुनाव आयोजित होंगे।

बता दें कि जालंधर में भोगपुर, बिलगा, शाहकोट, गोराया, कपूरथला में बागोवाल, ढिल्लवां, भुलत्थ, नडाला और लुधियाना में माछीवाड़ा, मुल्लांपुर दाखा, मलोट, साहनेवाल में नगर परिषद के जिला चुनाव होने हैं। इसी तरह अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, फरीदकोट, मालेरकोटला, तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, एस.ए.एस. नगर, संगरूर, पटियाला में उपचुनाव होंगे।

spot_img