Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestइस दिन से शुरू हो रहा है 'चोर' पंचक,...

इस दिन से शुरू हो रहा है ‘चोर’ पंचक, ना करें कोई शुभ काम, यहां जानें तारीख 

Chor panchak : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्व है. किसी भी काम की शुरूआत ज्योतिष शास्त्र (astrology) की गणनाओं के आधार पर ही किया जाता है. तभी जाकर कार्य में सफलत मिलती है. गृह प्रवेश, नया काम, विवाह, त्योहार आदि शुभ मुहूर्त के हिसाब से ही होता है।

हर महीने कोई ना कोई शुभ और अशुभ मुहूर्त जरूर होता है. ऐसे में अगस्त में पांच दिन का पंचक लग रहा है जिसमें कोई नया काम या शुभ काम नहीं किया जाता है. चोर पंचक 12 अगस्त (chor panchak) को लग रहा है. इसलिए एहतियात बरतने की बहुत जरूरत है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

चोर पंचक कब से कब तक

चोर पंचक 12 अगस्त 2022, शुक्रवार को दोपहर 2.49 मिनट से शुरू होकर 16 अगस्त, मंगलवार को रात्रि 9.07 मिनट तक रहेगा.

पंचक में ना करें शुभ काम

– मान्यता के अनुसार चोर पंचक में चारपाई बनवाना अशुभ होता है. ऐसा करने से घर में अशांति हो सकती है. गरुण पुराण के अनुसार पंचक के समय में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है, तो अंतिम संस्कार करते समय आटे या कुश से 5 पुतले बनाकर उनका भी अंतिम संस्कार कर दिया जाता है.

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चोर पंचक में दक्षिण दिशा की ओर प्रस्थान यात्रा नहीं करना चाहिए. इससे जाना सफल नहीं होता है. पंचक में कोई नया निर्माण कार्य भी नहीं शुरू करना चाहिए.

– यहां तक की पंचक में पैसो का लेन देन भी अच्छा नहीं होता है. इस दौरान धन हानि होने की भी संभावना होती है. इसलिए बचना चाहिए.

spot_img